चंदन कुमार, भोजपुर: यास की वजह से भारी बारिश खत्म होने के बाद भी जगह-जगह असर दिख रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को आरा मंडल कारा की दीवार ढह गई। दरअसल आरा जेल में सुरक्षा को लेकर दो बाउंड्री है। इसमें एक ओर जहां आरा शहर की सघन आबादी है। जेल भी घनी आबादी वाले इलाके में ही है। जाहिर है कि इससे जेल के अंदर और बाहर की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। इस बारे में जेल अधीक्षक युसूफ रिजवान ने बताया कि आरा मंडल कारा की सुरक्षा के लिए दो बड़ी दीवारें बनाई गई हैं। जिसमें से एक दीवार भारी बारिश और पानी लगने के कारण गिर गई है। सघन आबादी होने के कारण वहां सुरक्षा में जवान तैनात कर दिए गए हैं और जल्द ही इस चारदीवारी का निर्माण करा दिया जाएगा।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3vDCgFu
No comments:
Post a Comment