अर्जुन, पटना: दानापुर में रविवार को अपराधियों ने सत्ताधारी जेडीयू नेता को गोलियों से भून डाला। अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान JDU नेता को करीब से तीन गोलियां मारी हैं। दानापुर में हुए इस हमले में घायल नेता मोहम्मद अरशद को सगुना मोड़ के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मोहम्मद अरशद दानापुर कोर्ट में वकील भी है और जेडीयू के मुस्लिम प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। फिलहाल घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं। बताया जाता है कि हमलावर पांच की तादाद में आए थे। गोली मारने के बाद जेडीयू नेता को ईंट और पत्थर से भी मारा गया। घरवालों ने इस मामले में 4 लोगों पंचम, विधान राय, संटू राय और विक्की राय पर आरोप लगाया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/34ss4nv
No comments:
Post a Comment