Sunday, May 30, 2021

Yaas News : यास ने अररिया की सूरत बिगाड़ी, भारी बारिश के बाद नर्क में तब्दील शहर देखिए

राहुल कुमार ठाकुर, अररिया: चक्रवाती तूफान यास भले ही थम गया हो,लेकिन उसका असर अभी भी है। यास तूफान के कारण मौसम के बदले मिजाज के बीच मूसलाधार बारिश ने लोगों का जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। शनिवार के दिन हल्की धूप खिलने के बाद देर शाम से फिर मौसम ने मिजाज बदला और आसमान में घने काले बादल मंडराने शुरू हो गये और फिर देर रात से हो रही झमाझम बारिश शुरू हो गई।

बारिश से थमी जिंदगी
देर रात से हो रही बारिश के कारण लोगों की जिंदगी थम सी गयी है। लोग घरों में ही कैद है। कोरोनाकाल और लॉकडाउन में मिलने वाले रियायत समय में लोग अपनी जरूरत के सामानों की खरीददारी के लिए बाहर निकलते थे, लेकिन तेज बारिश के कारण घरों में ही दुबके रहने को लोग मजबूर हैं। बारिश के कारण सड़कों पर वीरानगी और सन्नाटा पसरा हुआ है। सुबह बाजार में दिखनी वाली भीड़ बारिश के कारण नदारद रही।

बाजार में जलजमाव और कीचड़
अररिया जिला का फारबिसगंज शहर बारिश के कारण जल जमाव की समस्या से जूझता नजर आया। मुख्य सड़क मार्ग में सदर रोड ने कई स्थानों पर जलजमाव हो जाने से लोग परेशान हैं। कई दुकानों और घरों में भी नाले का गंदा पानी प्रवेश कर गया है। वहीं फारबिसगंज नगर परिषद की ओर से कराये गये नाले की उड़ाही के बाद कचरों का उठाव नहीं होने से कई इलाकों में सड़क पर कीचड़ पसर गया




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fABxPG

No comments:

Post a Comment

JEE Advanced 2024 Admit Cards Released: Steps to Download from Official Website jeeadv.ac.in

IIT Madras has released the JEE Advanced 2024 admit cards on May 17th, available on the official website jeeadv.ac.in. The exam, set for May...