उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित राया थाना क्षेत्र में मांट रेलवे क्रॉसिंग है। यहां गजेंद्र नाम का एक शख्स रेल की पटरियों पर लेट गया। दूसरी तरफ से तेज रफ्तार ट्रेन शख्स के ऊपर से गुजर गई। नजदीक रेल फाटक पर मौजूद गेटमैन तेजी से आगे बढ़ा। ट्रेन गुजरने के बाद गेटमैन ने देखा कि गजेंद्र सुरक्षित था। इस घटना के बाद शख्स को राया पुलिस स्टेशन ले जाया गया। शख्स ने बताया कि पत्नी से झगड़े के बीच उसने यह कदम उठाया था।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3yNYtTp
No comments:
Post a Comment