Monday, May 31, 2021

Coronavirus India Update: दूसरी लहर तोड़ रही दम! मौत के आंकड़ों में भी राहत

नई दिल्ली
COVID-19 Latest News: कोरोनावायरस (Coronavirus India update) की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ती दिख रही है। भारत में करीब 50 दिन बाद एक दिन में सबसे कम नए केस (COVID-19 Cases in India) रिकॉर्ड हुए हैं, साथ ही मौतों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है

रविवार को खत्‍म हुए सप्‍ताह में, राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मौतों की संख्‍या में 17% की कमी आई। यह पिछले 12 हफ्तों में पहली बार है, जब मृत्‍यु-दर घटी हो। दैनिक आधार पर देखें तो 34 दिन बाद, 3,000 से कम मौतें दर्ज की गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,52,734 नए केस (Coronavirus New Cases) सामने आए हैं, जबकि 3,128 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है (COVID-19 Death India)।

भारत में लगातार नए मामलों की संख्या में कमी आने यानी पॉजिटिविटी रेट घटने के साथ मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट में इजाफा हो रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से रिकवर (Coronavirus Recovery India) होने वालों की राष्ट्रीय दर 91.60 प्रतिशत है। देश में फिलहाल 20 लाख से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं।

महामारी की दूसरी लहर अब पूर्वोत्‍तर के कुछ राज्‍यों और लद्दाख को छोड़कर बाकी सभी राज्‍यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कमजोर पड़ने लगी है। लगातार तीसरे सप्‍ताह कोरोना के ताजा मामलों में गिरावट देखी गई है। हालांकि इस सप्‍ताह के आंकड़ों ने ज्‍यादा राहत दी है क्‍योंकि पिछले हफ्ते तक जिन राज्‍यों में केसेज बढ़ रहे थे, वहां भी संक्रमण घटने लगा है।

24 मई से 30 मई के बीच कोरोना वायरस संक्रमण के 12.95 लाख मामले सामने आए। पिछले सप्‍ताह के मुकाबले मामलों की संख्‍या में 27% की कमी दर्ज हुई। यह दूसरी लहर में अबतक की सबसे तेज गिरावट है। इस दौरान 24,372 मरीजों की मौत हुई जो इससे पहले वाले हफ्ते में हुईं 29,331 मौतों से करीब 5,000 कम है। इन में महाराष्‍ट्र और उत्‍तराखंड की तरफ से आंकड़ों में शामिल की गईं पिछली मौतें भी शामिल हैं।

इस हफ्ते से पहले, लगातार 11 हफ्तों तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती रही थी। दूसरी लहर ने देश के हेल्‍थ इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर को पूरी तरह ध्‍वस्‍त कर दिया था। इससे पहले, 1-7 मार्च वाले हफ्ते में कोरोना मौतों की संख्‍या में गिरावट देखी गई थी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3i6Feyf

No comments:

Post a Comment

Maharashtra won’t shut schools with low enrolment, plans to expand access in 6,553 villages lacking upper primary education

Maharashtra government will not shut down schools with low student numbers. Eknath Shinde assured adjustments for teachers. Currently, Mahar...