सतना
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मेरा भारत महान नहीं, बदनाम है वाले बयान पर छिड़े संग्राम के बीच शनिवार को बीजेपी नेताओं ने मैहर के सर्किट हाउस को गंगाजल से शुद्ध किया। कमलनाथ ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में ही मीडियाकर्मियों से बातचीत में यह बयान दिया था। गंगाजल से शुद्ध करने पहुंचे नेताओं ने कहा कि कमलनाथ के इस बयान से देश की बदनामी हुई है और यह जगह भी अपवित्र हो गई है। शुक्रवार को सतना जिले के मैहर में शारदा माता के दर्शन करने आए कमलनाथ ने कहा था कि भारत महान नहीं, बदनाम है। इसके बाद से ही बीजेपी उनके खिलाफ लगातार आक्रामक है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नेताओं ने इस बयान पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कमलनाथ पर निशाना साधा है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3vBSJKn
No comments:
Post a Comment