Sunday, May 30, 2021

एमपी में अपनी सरकार के खिलाफ बीजेपी विधायक ने खोला मोर्चा, बिजली ऑफिस में गद्दा डालकर लेट गए

रीवा
एमपी में बीजेपी की सरकार है। रीवा जिले के मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रीवा जिले स्थित पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के ऑफिस में वह मौन धरने पर बैठ गए हैं। विधायक वह गद्दा और तकिया डालकर लेट गए, उसके बाद बिजली ऑफिस में हड़कंप मच गया है। किसी को यह समझ में नहीं आया है कि विधायक यहां धरने पर क्यों बैठे हैं।

कोरोना काल में स्वास्थ्यकर्मी पिता, डॉक्टर बेटा और बहू की तिकड़ी, जिले में खूब है इनके काम की चर्चा

मौन धरना होने की वजह से वह किसी से बात नहीं कर पा रहे थे। विधायक का यह रूप देखकर सभी लोग हैरान थे। बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक शनिवार दोपहर एक बजे बीजेपी ऑफिस पहुंचे थे।विधायक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। बिजली विभाग के कर्मचारी से लेकर क्षेत्र के लोग तर इनके कारनामे से अचंभित हैं।

Tikamgarh News : दबंगों से विवाद, रात में आकर फूंक दिया गरीब का घर, भागकर बचाई जान

दरअसल, विधायक ने कुछ दिन पहले लो वोल्टेज और बिजली कटौती को लेकर शिकायत की थी। उसके बावजूद भी बिजली विभाग में कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इसी को लेकर विधायक नाराज थे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3i2Re3T

No comments:

Post a Comment

Delhi University’s NCWEB begins UG admissions, offers 15,000-plus seats

The University of Delhi's NCWEB has commenced undergraduate admissions for the academic year, offering 15,200 seats across 26 centers. T...