संदीप, मुजफ्फरपुर: चक्रवाती तूफान यास ने मुजफ्फरपुर के कई इलाकों में कहर बरपाया है। खासतौर पर बागमती नदी के उफान की वजह से भारी नुकसान की खबर है। बढ़े जलस्तर के कारण मुजफ्फरपुर के कटरा और औराई समेत विभिन्न प्रखंडों में भारी बारिश से चचरी पुल और सड़कों के क्षतिग्रस्त हो जाने से 16 पंचायतों का सड़क संपर्क भंग हो गया है। कटरा के बकुची में बागमती पर बने पीपा पुल का पहुंच पथ डूब गया है जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। वहीं बसघटा डायवर्सन ध्वस्त होने से कटरा उत्तरी भाग की 16 पंचायतों का सड़क संपर्क पूरी तरह भंग हो गया है। औराई में बागमती के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि होने से अतरारघाट पर बना चचरी पुल नदी की तेज धारा में बह गया। इसके ध्वस्त होने से छह पंचायतों की एक लाख से अधिक आबादी का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3yN4Kia
No comments:
Post a Comment