Sunday, May 30, 2021

Yaas Update : मुजफ्फरपुर में यास का कहर, बागमती में उफान से 16 पंचायतों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा

संदीप, मुजफ्फरपुर: चक्रवाती तूफान यास ने मुजफ्फरपुर के कई इलाकों में कहर बरपाया है। खासतौर पर बागमती नदी के उफान की वजह से भारी नुकसान की खबर है। बढ़े जलस्तर के कारण मुजफ्फरपुर के कटरा और औराई समेत विभिन्न प्रखंडों में भारी बारिश से चचरी पुल और सड़कों के क्षतिग्रस्त हो जाने से 16 पंचायतों का सड़क संपर्क भंग हो गया है। कटरा के बकुची में बागमती पर बने पीपा पुल का पहुंच पथ डूब गया है जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। वहीं बसघटा डायवर्सन ध्वस्त होने से कटरा उत्तरी भाग की 16 पंचायतों का सड़क संपर्क पूरी तरह भंग हो गया है। औराई में बागमती के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि होने से अतरारघाट पर बना चचरी पुल नदी की तेज धारा में बह गया। इसके ध्वस्त होने से छह पंचायतों की एक लाख से अधिक आबादी का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3yN4Kia

No comments:

Post a Comment

University of Arizona becomes 6th out of 9 to reject Trump-era research compact

The University of Arizona has become the sixth of nine invited institutions to reject the Trump administration’s “Compact for Academic Excel...