Monday, May 31, 2021

Chhapra News : खतरे में खाकी, यहां कब सिर पर गिर जाए 'आसमान' कोई ठिकाना नहीं

अमित गिरी, छपरा
बिहार के छपरा में दूसरों को सुरक्षा देने वाले पुलिसकर्मी ही खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये जिस मकान में रह रहे हैं उसकी हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। बताया जा रहा कि मांझी थाना भवन, जहां ये पुलिसकर्मी रहते हैं वो करीब 50 साल पुराना है। समय के साथ इसकी हालत खराब हो चुकी, छत से प्लास्टर और कंकड़ के बड़े-बड़े टुकड़े अक्सर गिरते रहते हैं।

हालांकि, पुलिसकर्मी खुद को मजबूर समझकर किसी तरह ड्यूटी करने को विवश हैं। उन्होंने बताया कि बार-बार आग्रह के बावजूद विभाग भवन की मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। मांझी थाने में पदस्थापित जवान जिन मकानों में रहते हैं, उनका हाल इसी समझ सकते हैं यहां बारिश का पानी छत से रिसकर कमरे के अंदर पहुंच जाता है।

इसे भी पढ़ें:- ऊपर गोभी और नीचे शराब, पटना पुलिस ने ऐसे किया तस्करों की नई ट्रिक का पर्दाफाश

यही नहीं पुलिसकर्मियों ने घर की छत को बल्लियों का सहारा दे रखा है, जिससे कोई अनहोनी नहीं हो जाए। इन मकानों की मरम्मत को लेकर सरकार और प्रशासन को जल्द से जल्द ध्यान देने की जरुरत है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2TtlN8O

No comments:

Post a Comment

Delhi University’s NCWEB begins UG admissions, offers 15,000-plus seats

The University of Delhi's NCWEB has commenced undergraduate admissions for the academic year, offering 15,200 seats across 26 centers. T...