नई दिल्ली
भारत में कोरोनावायरस के मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है। रविवार को लगातार चौथा दिन रहा जब नए मामले 2 लाख से कम रहे। पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों को छोड़ दें तो लगभग पूरे देश में केसेज घटे हैं। दूसरी लहर में कोरोनावायरस के मामलों में जितनी तेजी से इजाफा हुआ था, उतनी ही रफ्तार से केसेज कम भी हो रहे हैं।
दूसरी लहर में औसत डेली केसेज में 50% की गिरावट पहली लहर के मुकाबले आधे समय में दर्ज की गई है। पहली लहर में औसत डेली केसेज 17 सितंबर को पीक पर थे। छह हफ्तों बाद यानी 30 अक्टूबर को आंकड़ा आधा रह गया। हालांकि रोज मौतों के आंकड़े में उतनी तेज गिरावट नही देखी गई। 7 दिन के आधार पर डेली मौतों का औसत पीक से करीब 18% तक कम हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के एक दिन में 1,65,553 नए मामले आए जो 46 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,78,94,800 पर पहुंच गई है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/34zKUZC
No comments:
Post a Comment