कोटा, अर्जुन अरविंद
प्रदेश में बदमाशों के हौंसले बुलंद है। ताजा मामला कोटा का है। यहां कोटा -लालसोट मेगा हाईवे पर गिरधरपुरा गांव स्थित साईनाथ रेस्टोरेंट पर हैरान करने वाली घटना घटी। यहां रेस्टोरेंट में आने वाले बदमाश ग्राहक युवकों ने तेजमल सुमन नामक व्यक्ति की कार के शीशों को डंडे , लोहे के पाइप और सरियों से चकचानूर कगर दिया।
पोकरण: कोरोना काल में तंगी बढ़ी तो 80% ने 'उज्जवला' छोड़ फिर से चूल्हा अपनाया
15 दिन पहले ही शोरूम से निकाली थी कार
घटना शनिवार रात 10 बजे की है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। बताया गया है कि रेस्टोरेंट पर आने वाले ग्राहक युवकों को तेजमल ने उसके मकान के सामने बाइक हटाने और आगे से बाइक मकान के सामने खड़ी ना करने के लिए टोका था, जो बदमाशों को नागवार गुजरी। इसके बाद बीती रात को दो मोटरसाइकिल पर पांच युवक आए और तेजमल सुमन द्वारा 15 दिन पहले शोरूम से खरीदी 14 लाख की गाड़ी को बड़ा नुकसान कर चले गए।
Live मर्डर : डॉक्टर दंपती को गोलियों से भूना, प्रेमिका का भाई ही निकला हत्यारा
घटना का पता सीसीटीवी फुटेज से चला
घटना का पता कार मालिक तेजमल सुमन को सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग से चला। इस मामले में कार मालिक ने अब कुन्हाड़ी थाना में शिकायत दी है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3iaUHgK
No comments:
Post a Comment