हनुमतेश्वर दयाल, पालीगंज: पटना पुलिस ने शराब तस्करों की नई ट्रिक को बेनकाब कर दिया है। मामला पटना से सटे पालीगंज का है जहां रविवार को पुलिस ने शक होने पर गोभी भरी एक गाड़ी को रोका। पुलिस ने इस पिकअप वैन को को एसएच-2 पर कुरकुरी पुल के पास रोक लिया। जांच के दौरान पुलिस ने पिकअप पर लादे गोभी के बोरियों के नीचे छिपाकर रखे कार्टनों पर नजर चली गई। जब तलाशी ली गई तो पिकअप पर गोभी के नीचे छिपाकर 102 कार्टन शराब मिले। शराब के साथ पुलिस ने इस धंधे में शामिल विमल कुमार और सुबोध कुमार को इनोवा कार के साथ हिरासत में लिया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3p3GfZq
No comments:
Post a Comment