Monday, May 31, 2021

कोरोना कर्फ्यू में इंदौर के सिंधी कॉलोनी में उमड़ी भीड़, पुलिस ने 151 लोगों पर की कार्रवाई

इंदौर
समझाइश के बाद भी इंदौर में कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार को लॉकडाउन होने के बावजूदी सिंधी कॉलोनी में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है। बड़ी संख्या में लोग फल और सब्जी खरीदने के लिए उमड़ पड़े थे। भीड़ देखकर तो यहीं लग रहा था कि लोग फिर से कोरोना को न्यौता देने पहुंच गए हैं।

एक साल पहले शादी, घर से पढ़ाई-कमाई के लिए निकलीं बाहर, पत्नियों के कारनामे जान पति छिपा रहे मुंह

पुलिस और प्रशासन के लोगों को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे। कोरोना के कहर के बीच भीड़ देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। उसके बाद कर्फ्यू तोड़ने वाले लोगों के ऊपर कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने मौके से फल और सब्जी बेच रहे 151 लोगों पर कार्रवाई की है। उन्हें गिरफ्तार कर अस्थाई जेल भेजा है। उसके बाद पूरी कॉलोनी के रास्तों को प्रशासन ने सील कर दिया है।

पानी के साथ नल से निकल रहे हैं सांप, मोहल्ले के लोगों में मचा हड़कंप

दरअसल, पुलिस इन इलाकों में लगातार लोगों को समझाइश दे रही है कि आप कोरोना कर्फ्यू का पालन करें और अपने घरों से नहीं निकलें। इसके बावजूद लोग समझने को तैयार नहीं हैं। फल और सब्जी वालों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं। ये सब कुछ तब हो रहा है, जब एमपी को एक जून से अनलॉक करने की तैयारी चल रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3uCgnF6

No comments:

Post a Comment

University of Arizona becomes 6th out of 9 to reject Trump-era research compact

The University of Arizona has become the sixth of nine invited institutions to reject the Trump administration’s “Compact for Academic Excel...