Sunday, May 30, 2021

Purnea News : बिहार में DMCH के बाद पूर्णिया में अंधेरगर्दी की हद... JCB पर ले जाकर दफनाया कोरोना संक्रमित का शव

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में कोरोना से एक बुजुर्ग मरीज की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की संवेदनहीनता सामने आई है। हुआ ये की बुजुर्ग मरीज की मौत के बाद उसके शव को जेसीबी से ढोकर नदी किनारे ले जाया गया, फिर दफना दिया गया। यही नहीं मृतक शख्स के परिजनों ने भी उनसे मुंह मोड़ लिया। हालांकि, मामले का जब खुलासा हुआ तो सिविल सर्जन ने अमौर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है।

पूर्णिया में सामने आया चौंकाने वाला मामला
पूरा मामला पूर्णिया के अमौर प्रखंड के बेलगच्छी स्थित कोविड सेंटर का है, जहां भर्ती पांचू यादव की शनिवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। इसके बाद पीपीई कीट पहनकर दो स्वास्थ्यकर्मी स्ट्रेचर पर शव लेकर आते हैं और जेसीबी मशीन के आगे में डाल देते हैं। इसके बाद उसी जेसीबी से प्लास्टिक में लपटे शव को 2 किलोमीटर दूर पलसा पुल के नीचे ले जाकर गड्ढा खोदकर उसमें दफना दिया जाता है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3uCwimW

No comments:

Post a Comment

Delhi University’s NCWEB begins UG admissions, offers 15,000-plus seats

The University of Delhi's NCWEB has commenced undergraduate admissions for the academic year, offering 15,200 seats across 26 centers. T...