मुकुल कुमार, दरभंगा: जिले के सबसे बड़े अस्पताल DMCH के बाद अब दरभंगा में थाना भी पानी में तैरता मिला है। चौंकिए मत, हम सही कह रहे हैं... यकीन न आए तो ये वीडियो देख लीजिए। DMCH से ही सट दरभंगा मेडिकल कालेज कैम्पस के बेंता सहायक थाना है जहां यास तूफान के साथ हुई भारी बारिश ने हाल खराब कर दिया है। पूरे 24 घंटे से थाना पानी में डूबा पड़ा है।
दरभंगा में 'गया थाना पानी में'
थाने के अंदर जमे पानी में मछलियों के साथ साथ कीड़े मकोड़े भी तैरते नजर आ रहे हैं। गंदे पानी के बीच तैनात पुलिसवालों को सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जंतुओं का भी डर है। लोगों को अगर कोई शिकायत दर्ज करानी हो तो समझ लीजिए कि उसे एक दरिया ही पार करना पड़ेगा। थाने में ड्यूटी निभा रहे पुलिसवाले रामू प्रसाद ने बताया कि थाना परिसर में घुटनों भर पानी लगा है तो अंदर सभी कमरों में भी पानी अपना कब्जा जमाए बैठा है। इसी बरसाती पानी के बीच ही सभी काम को भी निपटाना है। इन्होंने सुना है कि ऊपर के अधिकारी पानी निकलवाने के जुगाड़ में लगे हुए हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3c6lN4X
No comments:
Post a Comment