भिंड
एमपी के भिंड जिले में जमीन फट (Land Exploded In Bhind) गई है। उसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना इंगरी बगुलरी गांव की है। गांव में अचानक जमीन फट जाने की वजह से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। गांव के ही एक हिस्से में एक फीट चौड़ी (One Foot Wide Crack) और 200 मीटर से ज्यादा लंबी जमीन का हिस्सा फट गया है। में अचानक जमीन फट जाने की वजह से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। गांव के ही एक हिस्से में 1 फुट चौड़ी और 200 मीटर से ज्यादा लंबी जमीन का हिस्सा फट गया है। जमीन फटने से आसपास के इलाके के लोग दहशत में हैं और प्रशासन से जमीन फटने का कारण पता लगाने की गुहार लगाई है। जिला कलेक्टर ने जीवाजी विश्वविद्यालय के भूगर्भ शास्त्रियों से मामले की जांच करवाने की बात कही है।
नदी में पानी पी रहे हिरणों के झुंड पर झपटी बाघिन, देखें फिर क्या हुआ
दरअसल, इंगरी बगुलरी गांव में शनिवार को अचानक जमीन फट गई। जमीन फटने का पता ग्रामीणों को उस वक्त लगा, जब कुछ चरवाहे उस तरफ पशु चराने पहुंचे। कुछ ही देर में गांव समेत आसपास के इलाके में जमीन फटने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3dogfUc
No comments:
Post a Comment