सिवनी
एमपी के टाइगर रिजर्व पार्क (Tiger Reserve Park News) बाघों से गुलजार हैं। बाघों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve Park News Video)में बाघिन T20 को पर्यटकों ने शिकार करते हुए, अपने कैमरों में कैद किया है। बाघिन T20 को लंगड़ी बाघिन के नाम से जाना जाता है। पेंच टाइगर रिजर्व के टुरिया गेट से पार्क में प्रवेश होने वाले पर्यटकों को जूनावानी के नजदीक यह दिलचस्प नजारा देखने को मिला है।
एमपी के भिंड में 200 मीटर तक अचानक फट गई है जमीन, ग्रामीणों में भय
बताया जा रहा है हिरणों का झुंड जंगल से गुजरने वाली नदी पर पानी पी रहा था, तभी बाघिन T20 ने झुंड पर अचानक हमला बोल कर देती है। बाघिन को देख हिरण इधर-उधर भागने लगते हैं। इस बीच बाघिन कई बार झुंड में से किसी एक हिरण को दबोचने की पूरी कोशिश करती है, लेकिन हिरण भागने में सफल हो जाते हैं। अपनी आंखों से यह नजारा देख पर्यटक कुछ देर के लिए हैरत में पड़ जाते हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3w83m78
No comments:
Post a Comment