Wednesday, June 2, 2021

Bihar Floods : गोपालगंज में बाढ़ की आहट से पसरा खौफ, दियारा के लोगों का पलायन शुरू

गोपालगंज: जिले में बाढ़ की आहट से अभी से ही खौफ पसर गया है। हालांकि लगातार कई दिनों की बारिश की वजह से गंडक के जलस्तर में मामूली बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इस बढ़ोतरी ने गोपालगंज सदर अनुमंडल के दियारा इलाकों में ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। पानी बढ़ने के साथ ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अब अपना घर-बार छोड़कर दूसरे जगहों पर पलायन करने लगे हैं।

दियारा से पलायन शुरू
ये वीडियो सदर प्रखंड के खाप मकसूदपुर और जगरी टोला गांव का है। इन गांव के निचले इलाके के लोग अपने घरों को छोड़कर अपने रिश्तेदारों के यहां या किसी ऊंचे सुरक्षित स्थान की ओर लगातार पलायन कर रहे हैं। आप देख सकते हैं कि कैसे ट्रैक्टर, जीप पर सामान लदा हुआ है। जीप, ट्रैक्टर या दूसरे साधन से लोग अपने सामान को समेट कर अपने घर वालों को लेकर कहीं और जा रहे हैं। मकसूदपुर गांव के वीर बहादुर चौधरी के मुताबिक गंडक का जलस्तर बढ़ रहा है। जिसकी वजह से वह अपने घर को छोड़कर कीमती सामानों को लेकर अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहे हैं। इधर जिला प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वो बाढ़ संभावित इलाकों को छोड़कर ऊंचे स्थान पर चले आएं। ताकि जानमाल के नुकसान को कम किया जा सके।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3ce2d6O

No comments:

Post a Comment

DTU deepens global ties with US and unveils research initiatives to boost education, innovation and digital inclusion

Delhi Technological University (DTU) and the University of Houston (UH) have signed a five-year global partnership to enhance research, stud...