अर्जुन, पटना: बिहार में मंगलवार की शाम अचानक आए जबरदस्त आंधी-तूफान ने जमकर कहर बरपाया। इसकी तस्वीर कैमरे में भी कैद हो गई है। पटना से सटे दानापुर में पीपा पुल को तेज आंधी ने दो भागों में तोड़ दिया। दियारा क्षेत्र की लाइफलाइन माना जाने वाला पीपा पुल भी आंधी तूफान की चपेट में आकर टूट गया। इससे दानापुर दियारा वासियों के शहर जाने का मार्ग ही बंद हो गया है। पीपा पुल टूटने से दानापुर दियारा के 6 पंचायतों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। देखिए आंधी-पानी के कहर का ये लाइव वीडियो
क्या कहना है प्रशासन का
पीपा पुल टूटने पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद खुर्शीद ने बताया कि 26 तारीख को ही नोटिस जारी किया गया था कि मरम्मत कार्य के लिए पीपा पुल को 1 तारीख से 7 तारीख के बीच में खोला जाएगा, लेकिन खोलने से पहले ही पीपा पुल तेज आंधी की भेंट चढ़ गया और टूटकर नदी में बह गया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3g16iwu
No comments:
Post a Comment