पटना: लालू की पार्टी आरजेडी ने NDA से रुठे चिराग पासवान को अपने पाले में लाने के लिए उनके पिता रामविलास पासवान की जयंती मनाने का ऐलान कर दिया है। इसी 5 जुलाई को राजद (RJD) रामविलास पासवान की जयंती मना रही है। ऐसे में बिहार बीजेपी में खलबली अब दिखनी शुरू हो गई है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय खुद जवाब देने उतर गए हैं। हाल ये है कि बयान में भी बीच का रास्ता निकालना पड़ गया। मंगल पांडेय ने कहा कि 'ऐसे वरिष्ठ लोगों की जयंती या पुण्यतिथि लोगों को मनानी चाहिए। लेकिन किसी लाभ और हानि की बात करना मैं उचित नहीं समझता। रामविलास पासवान जैसा व्यक्ति होना मुश्किल है, वो हमेशा से लोगों की मदद करते रहे और उनका व्यक्तिगत सानिध्य भी मुझे मिला है। इस जयंती में कहीं भी राजनीति का लाभ नहीं देखना चाहिए।'
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3hfSLBA
No comments:
Post a Comment