मंडला
डेढ़ महीने बाद पर्यटकों के लिए कान्हा नेशनल पार्क खुल गया है। कोरोना की वजह से करीब डेढ़ महीने से पर्यटकों के लिए पार्क बंद था। खुलने के बाद बड़ी संख्या में सैलानी वन्य जीवों का दीदार करने पहुंचे। टाइगर रिजर्व पार्क बंद होने की वजह से गाइड, जिप्सी चालकों और रिसॉर्ट मालिकों का रोजगार छिन गया था। केस कम होने के बाद सभी फिर से काम पर लौट आए हैं।
इंदौर में दूरदर्शन असिस्टेंट इंजीनियर के घर हुई चोरी का खुलासा, दो महिलाएं समेत चार गिरफ्तार
पहले दिन पार्क प्रबंधन ने कोविड गाइडलाइन का पालन करवाते हुए पार्क में पर्यटकों का प्रवेश करवाया है। अपनाते हुए पर्यटकों को पार्क में प्रवेश कराया। गाइड, जिस्पी चालक और पर्यटकों को मास्क पहनने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी लोग करें। पार्क में प्रवेश से पहले पर्यटकों का तापमान भी चेक किया गया है। जिप्सी को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है। वाहन में एक परिवार के छह लोग ही बैठ सकते हैं।
कोरोना से मौत, डेथ सर्टिफिकेट के लिए भटक रहे अपने, अधिकारी से बात करने निगम ऑफिस पहुंचे विधायक
वहीं, अगर पर्यटक सिंगल टिकट होल्डर है तो ऐसे चार लोगों को ही पर्यटक वाहन में बिठाया जाएगा। पहले दिन बड़ी संख्या में पर्यटक कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे हैं। इस दौरान लोगों ने बाघों का दीदार भी किया है। पार्क प्रबंधन पूरी कोशिश में लगा है कि कोविड नियमों का सख्ती के साथ पालन हो।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fzwe37
No comments:
Post a Comment