इंदौर
एमपी इंदौर जिले स्थित पीथमपुर (Pithampur High Speed Car Testing Track) में एशिया का सबसे बड़ा हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक बनकर तैयार हो गया है। सोमवार को वर्चुअली केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उसका उद्घाटन किया है। इस ट्रैक पर 250 किमी की रफ्तार से सुपर कार (Super Car High Speed Testing Track) की टेस्टिंग हो सकेगी। पीथमपुर में बने ट्रैक की लंबाई 11.30 किलोमीटर है। दुनिया में सबसे लंबे ट्रैक की लंबाई 21 किलोमीटर है, जो जर्मनी में है। पीथमपुर ट्रैक दुनिया में पांचवां सबसे लंबा है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के 'वफादार' मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से भिड़ीं उनकी बुआ यशोधरा राजे, शिवराज ने कराया शांत!
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंदौर के पीथमपुर में बने स्पीड टेस्टिंग ट्रैंक का उद्घाटन वर्चुअली किया है। इस ट्रैक पर 250 किमी की रफ्तार से हाई स्पीड कार की टेस्टिंग होगी। वहीं, कर्व पर 308 किलोमीटर की रफ्तार से टेस्टिंग संभव है। हालांकि स्ट्रेट लाइन पर इसकी कोई स्पीड लिमिट नहीं है। उद्घाटन से पहले लेंबागिनी कार की यहां स्पीड टेस्ट हुई थी। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारत के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। भारत ऑटो मोबाइल सेक्टर के लिए केंद्र है। उन्होंने कहा कि यह मेक इन इंडिया की उपलब्धि है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2SFIUNo
No comments:
Post a Comment