नागेंद्र नारायण, बगहा: बगहा में बुधवार को गंडक नदी में यात्रियों से भरी नाव पलट गई है। नाव पर कुल 9 लोग सवार थे और सभी लोग बगहा के कैलाश नगर घाट से दियारा जा रहे थे। अचानक नाव नदी में खड़े खंबे से टकरा कर पलट गई। नाव पलटने की सूचना के बाद स्थानीय नाविकों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया है। लेकिन अभी भी दो लोग नदी में लापता हैं। खबर लिखे जाने तक इनकी तलाश की जा रही थी।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3x71vAS
No comments:
Post a Comment