नई दिल्ली
दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक स्टेशन के बाहर यात्रियों की ये लंबी कतार अब रोजाना की बात हो गई है। कोविड गाइडलाइंस को फॉलो कराने के चक्कर में कोरोना नियम ही टूट रहे हैं। दरअसल, कोविड गाइडलाइंस के तहत मेट्रो के अंदर अंदर खड़े होकर यात्रा करने की मनाही है। इसके चलते भीड़ बढ़ने पर मेट्रो स्टेशन के गेट बंद कर दिए जाते हैं, जिसका नतीजा ये होता है कि मेट्रो स्टेशनों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं।
भीषण गर्मी में ये इंतजार यात्रियों को काफी भारी पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि डीएमआरसी चाहे लाख दावे करे, पर मेट्रो में सफर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रख पाना और 50 फीसदी क्षमता के साथ यात्रा लगभग नामुमकिन है।
बताया जा रहा है कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के एक गेट पर औसत प्रतीक्षा समय मंगलवार को लगभग दो घंटे तक 60 मिनट तक खिंच गया। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी हुई, लेकिन अपनी मंजिल तक पहुंचने का सबसे आसान और सस्ता साधन उनके लिए दिल्ली मेट्रो ही है, इसलिए इंतजार ही सही, लेकिन लोग मेट्रो में ही सफर करना प्रेफर करते हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3dvH3Si
No comments:
Post a Comment