Tuesday, June 1, 2021

शाजापुर में अनलॉक का पहला दिन, प्रशासन की बदइंतजामी और किसानों की भीड़

शाजापुर
मंगलवार को मध्य प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन पहले ही दिन डराने वाली तस्वीर भी सामने आ गई। शाजापुर में सोयाबीन बीज के लिए शासकीय बीज केंद्र पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रशासनिक लापरवाही के कारण इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी। किसान भी पूरी व्यवस्था से नाखुश दिखे, क्योंकि एक तो उन्हें जरूरत से काफी कम बीज मिल पाया और बीज केंद्र पर हर ओर अव्यवस्था का माहौल था।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2S5bUOf

No comments:

Post a Comment

The digital ethics curriculum: Should every university require a 'how to work with AI' course?

Universities face growing pressure to teach AI literacy as graduates enter workplaces increasingly dependent on artificial intelligence. Man...