Wednesday, June 30, 2021

Coronavirus India Update: लगातार तीसरे दिन 50 हजार से कम नए केस, मौतें का आंकड़ा भी घटा

नई दिल्ली
कोरोनावायरस की दूसरी लहर से जूझने के बाद अब भारत में हालात सुधरने लगे हैं। लगातार तीसरे दिन कोरोनावायरस मामले 50 हजार से कम दर्ज हुए हैं और मौतों का आंकड़ा भी कम हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 45,951 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,03,62,848 तक पहुंच गई। जबकि एक दिन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या लगातार तीसरे दिन 1,000 से कम बनी हुई है।

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 817 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 3,98,454 हो गयी है। एक दिन में कोरोनावायरस से जान गंवाने वाले लोगों की यह संख्या 81 दिनों में सबसे कम है। भारत में कोरोनावायरस से मृत्यु दर 1.31 फीसदी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 60,729 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं यानी कि कल 15,595 एक्टिव केस कम हो गए। देश में फिलहाल इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 5,37,064 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.77 प्रतिशत है जबकि कोरोना से रिकवरी रेट 96.92 प्रतिशत है।

देश में लगातार 48वें दिन कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं। एक्टिव केस 2 फीसदी से कम हैं। कोरोनावायरस के एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है। 29 जून तक देशभर में 33 करोड़ 28 लाख कोरोनावायरस वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 36.51 लाख टीके लगाए गए। वहीं अबतक 41 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 19 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3dp9PEc

No comments:

Post a Comment

University of Arizona becomes 6th out of 9 to reject Trump-era research compact

The University of Arizona has become the sixth of nine invited institutions to reject the Trump administration’s “Compact for Academic Excel...