संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव में बाइक सवार अपराधियों ने अत्याधुनिक हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग कर ठेकेदार नवल सिंह की हत्या कर दी। मारे गए नवल सिंह विधानसभा प्रत्याशी श्री नारायण सिंह का छोटा भाई था। श्री नारायण सिंह की हत्या भी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी जिसमें तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अपराधी विकास कालिया का नाम सामने आया था। विकास कालिया ने अपने शूटरों से इस वारदात को अंजाम दिया था।
पिस्टल की दो भरी मैगजीन ठेकेदार पर की गई फायर
अंधाधुंध फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की 6 बजे सुबह दो बाइक पर सवार लोगों ने बाइक से ही जा रहे नवल सिंह को रोका। इसके बाद उन्हें पिस्टल की गोलियों से छलनी कर दिया गया। अपराधी सिर्फ हत्या की नीयत से ही आए थे। इसका पता इसी बात से चलता है कि ठेकेदार नवल सिंह पर पिस्टल की दो मैगजीन की गोलियां दाग दी गईं। अहियापुर थानाप्रभारी सुनील रजक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2UfxTCB
No comments:
Post a Comment