Wednesday, June 30, 2021

Chhapra News: घोघारी नदी पर बना जमीनदारी बांध टूटा, सैकड़ों एकड़ में लगी फसल जलमग्न... मंडराया बाढ़ का खतरा

छपरा। सारण जिले के पानापुर मशरक प्रखंड की सीमा से गुजरने वाली घोघारी नदी पर रसौली गांव में बना जमींदारी बांध अत्यधिक पानी के दबाव की वजह से ध्वस्त हो गया। जमींदारी बांध टूटते ही घोघारी नदी का पानी तेजी से रसौली और बकवा पंचायत के गांवों में फैलने लगा। जिससे लोगों में अफरातफरी मच गयी।

ऊंचे स्थानों पर लगी फसलें भी डूबी
मामला मंगलवार का है। रसौली, धनौती, बकवा, पानापुर आदि गांवों के निचले इलाकों में लगी धान सहित अन्य फसलें पिछले दो सप्ताह से हो रही बारिश के कारण पहले ही डूबी थी। वहीं जमींदारी बांध के टूटने के कारण ऊंचे स्थानों पर लगी फसलें भी डूबने लगी हैं। लगातार हो रही बारिश और जून में ही उफनाई घोघारी नदी को लेकर ग्रामीण डरे हुए हैं।

'मवेशियों के लिए चारे की समस्या हो जाएगी'
ग्रामीणों ने बताया कि चंवर में पानी तेजी से फैल रहा है। जिससे अब मवेशियों के लिए चारे की समस्या भी उत्पन्न हो जाएगी। उन्होंने बताया कि संभावित बाढ़ की आशंका से निचले इलाकों में बसे ग्रामीण अब विस्थापन की तैयारी में जुटे हैं।

पिछले साल भी टूट गया था जमींदारी बांध: ग्रामीण
रसौली गांव के ग्रामीणों ने बताया कि चंवर में कृषि कार्य को गति देने और रिहायशी इलाकों से जलनिकासी के लिए जमींदारी बांध का निर्माण हुआ था। लेकिन विगत कई वर्षों से यह किसानों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। पिछले साल भी जमींदारी बांध ध्वस्त हो गया था, जिससे सैकड़ों एकड़ में लगी फसले जलमग्न हो गयी थी। ग्रामीणों ने बताया कि जमींदारी बांध की मरम्मती के लिए स्थानीय सांसद, विधायक एवं मुखिया से कई बार गुहार लगायी गयी लेकिन इसकी मरम्मत नहीं हो पायी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2TiYgaI

No comments:

Post a Comment

Delhi University’s NCWEB begins UG admissions, offers 15,000-plus seats

The University of Delhi's NCWEB has commenced undergraduate admissions for the academic year, offering 15,200 seats across 26 centers. T...