नई दिल्ली
कोरोनावायरस की दूसरी लहर से जूझने के बाद अब भारत में हालात सुधरने लगे हैं। लगातार तीसरे दिन कोरोनावायरस मामले 50 हजार से कम दर्ज हुए हैं और मौतों का आंकड़ा भी कम हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 45,951 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,03,62,848 तक पहुंच गई। जबकि एक दिन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या लगातार तीसरे दिन 1,000 से कम बनी हुई है।
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 817 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 3,98,454 हो गयी है। एक दिन में कोरोनावायरस से जान गंवाने वाले लोगों की यह संख्या 81 दिनों में सबसे कम है। भारत में कोरोनावायरस से मृत्यु दर 1.31 फीसदी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 60,729 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं यानी कि कल 15,595 एक्टिव केस कम हो गए। देश में फिलहाल इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 5,37,064 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.77 प्रतिशत है जबकि कोरोना से रिकवरी रेट 96.92 प्रतिशत है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2TkGGDo
No comments:
Post a Comment