Monday, June 28, 2021

West Champaran News: बेतिया में जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों का टूटा 'सब्र का बांध', रोड पर ही लगा दिया धान

बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में नवलपुर थाना के सामने सड़क पर लोगों ने धान की रोपनी कर दी। दरअसल बिहार और यूपी को जोड़ने वाली 30 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण कार्य अधूरा हैं। जिसके चलते बारिश होते ही यहां पानी भर जाता है और सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती हैं। लिहाजा लोगों नवलपुर थाना के सामने धान की रोपनी कर लौरिया विधायक विनय बिहारी समेत वाल्मीकिनगर के जदयू सांसद सुनिल कुमार कुश्वाहा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस सड़क को बनवाने के लिए विधायक विनय बिहारी ने अपना कपड़ा भी त्याग दिया था और विधानसभा तक अर्धनग्न प्रदर्शन किया था। ग्रामीणों के मुताबिक, दो साल पहले इस टू लेन सड़क निर्माण के लिए टेंडर हुआ लेकिन कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका हैं और निर्माण करने वाली एजेंसी काम छोड़ चुकी हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3dnBmWw

No comments:

Post a Comment

Delhi University’s NCWEB begins UG admissions, offers 15,000-plus seats

The University of Delhi's NCWEB has commenced undergraduate admissions for the academic year, offering 15,200 seats across 26 centers. T...