Friday, July 2, 2021

तीरथ सिंह रावत ने बताई इस्तीफे की वजह, 'धारा 151 और 164 के चलते था संवैधानिक संकट'

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया है। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत में तीरथ सिंह रावत ने कहा, 'अभी इस्तीफा देकर आ रहा हूं। जो चुनाव आयोग के कारण लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 151 और संविधान की धारा 164 के चलते एक संवैधानिक संकट था। उन स्थितियों को देखते हुए मैंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री पद से देना उचित समझा। केंद्रीय नेतृत्व का बहुत आभारी हूं और धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने समय-समय पर एमएलसी, विधायक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, सांसद और फिर मुख्यमंत्री तक के दायित्व दिए।' तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और कई वरिष्ठ पार्टी नेताओं के प्रति आभार जताया।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3AmVzWo

No comments:

Post a Comment

'Aarambh' begins: A new dawn in Punjab's education system

Punjab Chief Minister Bhagwant Singh Mann launched a new educational program called "Aarambh" on Children's Day. The program a...