Friday, July 2, 2021

पूनियां की चिट्‌ठी के बाद वसुंधरा राजे का कथित ऑडियो लीक, कहा- इसको थोड़ा चलाए रखना, सुनें VIRAL AUDIO

जोधपुर। राजस्थान में कांग्रेस में गुटबाजी के बाद अब बीजेपी की खेमेबाजी से प्रदेश की सियासत में खलबली मची हुई है। कोरोना लॉकडाउन के दौरान पहले 'वसुंधरा जन रसोई' को वसुंधरा राजे पर बीजेपी के समानांतर संगठन चलाने के आरोप लगे। फिर 'वसुंधरा राजे समर्थक मंच' से सीएम फेस को लेकर बयानबाजी शुरू हुई। इसी बीच पार्टी मुख्यालय के पोस्टर से वसुंधरा की तस्वीर गायब हुई तो प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का 22 साल पुराना पत्र लीक कर दिया गया। पार्टी के बीच अभी सियासी तूफान थमा भी नहीं कि अब वसुंधरा राजे का एक कथित ऑडिया वायरल हो गया है।
जयपुर को मिला 300 करोड़ को तोहफा, यहां बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम


यह वायरल ऑडियो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और 'वसुंधरा राजे समर्थक मंच' के जोधपुर जिलाध्यक्ष ताराचंद शर्मा के बीच बातचीत का बताया जा रहा है। इस ऑडियो में वसुंधरा के यहां से फोन पर पहले ताराचंद का परिचय पूछा जाता है और फिर वसुंधरा से बात कराई जारती है।
Ajmer: चट्‌टान लगाकर गुफा का रास्ता बंद किया, अंदर भूख-प्यास से तेंदुए ने तोड़ा दम


यह वायरल ऑडिया कुल 1 मिनट और 59 सेकंड का है। इसमें ताराचंद शर्मा शुरुआत में अपने काम के बार में वसुंधरा को बताते हैं। इसके बाद वसुंधरा की ओर से कहा जता है कि 'इसको थोड़ा चलाए रखना'। पार्टी में वसुंधरा के इसी वाक्य को लेकर खलबली मची है और कयास लगाये जा रहे हैं कि 'चलाए रखना' से यहां मतलब पिछले दिनों से जारी वसुंधरा की खेमेबाजी से है। हालांकि वायरल ऑडियो को लेकर फिलहाल वसुंधरा राजे की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
BVG घूसकांड में RSS प्रचारक को फंसाया! दिलावर बोले- दोष सिद्ध हुआ तो फांसी पर झूल जाऊंगा


वायरल ऑडियो में यह है पूरी बातचीत

ताराचंद शर्मा : हैलो
वसुंधरा राजे की तरफ से ऑपरेटर: हां, ताराचंदजी शर्मा जी बोले रहे हैं

तारांचद शर्मा:
हां मैडम
ऑपरेटर: दे रहा हूं...

वसुंधरा राजे : हां, ताराजी
​​​ताराचंद शर्मा : नमस्कार मैडम, मैँ ताराचंद शर्मा बोल रहा हूं, जिलाध्यक्ष वसुंधरा राजे मंच से। मैं जीतूजी और अंनत जी से जुड़ा हूं मैडम। आज हमारे कार्यक्रम हुए। पवन आसोपाजी ने बहुत अच्छा कार्यक्रम किया।

वसुंधरा राजे : मैं आई तो थी उसमें वर्चुअली। मुझे सुरेशजी दिखे, राजेंद्र इंदा, राजेंद्र गहलोत , मेघराज जी थे, लोहिया थे,वो सब दिखे। मेघराज जी थे। खाना तैयारी करके ही रख रहे थे और उसके बाद वो कह रहे थे आदमी आएंगे तो खिलाएंगे। अच्छा कार्यक्रम रहा।

ताराचंद शर्मा : बहुत अच्छा कार्यक्रम रहा मैडम, आपने बुलाया थी था, कि वो पवन आसोपा कहां हैं?

वसुंधरा राजे : हां, हां, आप वहां थे। मैंने कहा था पवन जरा मास्क तो नीचे कर लीजिए शक्ल तो देख लें।

ताराचंद : पवनजी मेरे रिश्तेदार ही हैं ।
वसुंधरा राजे : अच्छे-अच्छे सब अपने ही लोग थे, सुरेश जी हों, सब लोग।

ताराचंद : कार्यक्रम अच्छा रहा मैडम, और आपको श्रेय बना रहे मैडम।
वसुंधरा राजे : थैंक यू ताराजी, आपने इतना अच्छा किया सब लोगों ने मिलकर। थैंक यू वेरी मच
ताराचंद : पिछले छह महीनों से हमारा इतना अच्छा चल रहा है यह मंच..​​​​​​​
वसुंधरा राजे : इसको थोड़ा चलाए रखना,राजेंद्र इंदा करेगा। ओके

ताराचंद : हां मैडम
वसुंधरा राजे: ओके




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3hs3Tvr

No comments:

Post a Comment

Delhi air pollution: GRAP 3 restrictions now in effect, here's how it will affect schools and classroom teaching

Delhi NCR is implementing GRAP Stage 3 measures due to severe air pollution, halting non-essential construction and restricting vehicle use....