Thursday, July 1, 2021

कोरोना अलर्ट: तीन दिन से बढ़ रहे नए मामले, हो जाएं सावधान

नई दिल्ली
भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर भले ही कमजोर होती नजर आ रही है, लेकिन नए मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। अब पिछले 3 दिनों से लगातार नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। अगर ऐसे में लापरवाहियां जारी रहीं तो ये घातक साबित हो सकती हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 48,786 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 1,005 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि बुधवार को 45,951 और मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के 37,566 नए मामले सामने आए थे।

देश में कुल मामलों की संख्‍या 3,04,11,634 हो गई है और अबतक कुल 3,99,459 लोगों ने कोरोना के चलते जान गंवाई है। भारत में पिछले 24 घंटे में 61,588 लोग ठीक हुए हैं। इसके बाद ऐक्टिव केसेज की संख्‍या अब 5,23,257 हो गई।

इसी के साथ अब तक कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या 2,94,88,918 हो गई है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 96.97 फीसदी है। देश में लगातार 49वें दिन कोरोनावायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3AkkOsj

No comments:

Post a Comment

Teachers and Students from Various Universities Protest AUD Professors' Termination, Demand Reinstatement

Teachers and students from various universities rallied in New Delhi on Sunday to protest the recent dismissals of two Ambedkar University D...