संजीव तरुण, समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में शनिवार को बैंक से एक लाख निकाल कर टाइल्स खरीदने गए युवक को चोरों ने निशाना बना लिया। लेकिन ये वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी आनंद कुमार ने एनएच 28 स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से चेक के माध्यम से एक लाख रुपए की निकासी कर एक झोले में रख उसे अपनी बाइक की डिग्गी में डाल दिया। इसके बाद वो गोला रोड स्थित एक दुकान के बाहर अपनी बाइक लगाते हुए टाइल्स खरीदने अंदर चला गया। इसी दौरान घात लगाए बैठे बदमाश ने मौके का फायदा उठाकर बाइक की डिग्गी का लॉक खोला और रुपए से भरा झोला निकालकर फरार हो गया। चोरी का पता चलते ही युवक ने दुकान में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया तो उसके बाइक की डिग्गी से रुपए उड़ाते हुए चोर दिख गया। पुलिस अब इस चोर की तलाश कर रही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3rM8Zr8
No comments:
Post a Comment