Sunday, August 1, 2021

गड्ढे में गाड़कर बनाई जा रही थी जहरीली और कच्ची शराब, इंदौर पुलिस ने दी दबिश, सात गिरफ्तार

इंदौर
जहरीली शराब के कारण इंदौर में भी लोगों की मौत हुई है। इसके बाद अवैध शराब के निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ इंदौर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। शुक्रवार को शहर के खजराना इलाके में पुलिस ने अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एक इलाके में दबिश देकर पुलिस ने सात लोगों को पकड़ा है। आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

भिंड जेल की बैरक में टहल रहे थे कैदी, भरभराकर गिर गई छत, सीसीटीवी वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे

उन पर आरोप है कि घर में ही जहरीली शराब वे लोग बनाते हैं। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने कई घरों की तलाशी ली तो घर में गुप्त गड्ढे मिले, जिनमें जहरीली शराब बनाने का काम चल रहा था। इंदौर पश्चिमी क्षेत्र के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में टीआई अमृता सोलंकी के नेतृत्व में कई स्थानों पर दबिश दी गई है। घरों में कच्ची और महुआ शराब का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा था।

दो दिन में सीएम शिवराज का दूसरा दिल्ली दौरा, गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर लौटे

सीएसपी बीपीएस परिहार ने बताया कि टीआई राजेंद्र नगर को सूचना मिली थी कि राजेंद्र नगर क्षेत्र में शराब अहाते है और मौके पर जाकर देखा गया तो पता चला जमीन में गड्ढे खोदकर जमीन के अंदर महुआ सड़ाया जा रहा था और उसकी शराब बनाई जा रही थी। मौके पर जब देखा गया तो इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल था कि जमीन के अंदर ऐसा कुछ हो सकता है। वहीं, अगर पुख्ता जानकारी न हो तो कोई भी इस बात का पता नही लगा सकता है।

एमपी के मंत्री ने 15 अगस्त, 1947 को नेहरू के भाषण को बताया महंगाई का कारण, जानिए पहले प्रधानमंत्री ने इसमें क्या कहा था

उन्होंने कहा कि पुलिस ने शुक्रवार को मौके पर जाकर खुदाई की तो वहां से ड्रम भरकर शराब मिली। जिसके बाद पुलिस जहरीली शराब को नष्ट कर धारा 49 के तहत कार्रवाई की है और मौके से 4 ड्रम में भरी 11 लीटर शराब जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3A0qE0X

No comments:

Post a Comment

PGIMER recruitment 2025: Apply online for Group B and C vacancies at pgimer.edu.in

PGIMER, Chandigarh has invited online applications for 114 Group B and C vacancies across various posts including Nursing Officer, Legal Ass...