गोपालगंज: जिले की मंडल कारा यानि जेल के 131 कैदियो ने मैट्रिक और इंटर की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया है। गोपालगंज के चनावे मंडल कारा में बंद 131 कैदियों ने मैट्रिक व इंटर की पढ़ाई के लिए नामांकन किया है। इन कैदियों को जेल में बंद दूसरे कैदी ही पढ़ाएंगे। गोपालगंज के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के तहत गोपालगंज मंडल कारा के 131 कैदियों ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई के लिए नामांकन कराया है। जेल में एक बेहतर खुशनुमा और अनुशासन के तहत माहौल बनाया गया है। जिसके बाद कैदियों ने पढ़ने की इच्छा जाहिर की है। इन कैदियों को जेल में बंद दूसरे कैदी पढ़ाएंगे। कैदियों को जेल प्रशासन के द्वारा किताब और अन्य सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि वे अपनी पढ़ाई समय पर पूरी कर सकें। डीएम ने कहा कि जेल में कुछ वैसे छोटे बच्चे भी अपने अभिभावक के साथ बंद है। उनके लिए भी बालवाड़ी की व्यवस्था की जा रही है। गोपालगंज जेल के 131 कैदियों ने एनआईओएस के तहत एडमिशन कराया है, जो पूरे बिहार में पहले नंबर पर है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3rJAHEM
No comments:
Post a Comment