Sunday, August 22, 2021

हाथ में एके-47 लेकर दहाड़ी बेटियां, रक्षाबंधन पर नक्सलियों को मिटाने के लिए लिया संकल्प

सुकमा
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Naxalite News) के सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ राज्य की कई एजेंसियां उन्हें मुंह तोड़ जवाब दे रही हैं। अब सुकमा में नक्सलियों की कमर तोड़ने के लिए 'दुर्गा फाइटर्स' का गठन किया गया है। इस टीम में सिर्फ बेटियां हैं। धाकड़ बेटियों को नक्सलियों से लोहा लेने के लिए खास तौर पर ट्रेंड किया गया है। रक्षाबंधन के दिन इन बेटियों ने नक्सलियों के खात्मे के लिए संकल्प लिया है।

नक्सलियों ने किया आईटीबीपी कैंप पर हमला, असिस्टेंट कमांडेंट और एएसआई शहीद

सुकमा में दुर्गा फाइटर के महिला जवानों की तैनाती होगी। इसकी पहली झलक रक्षाबंधन के दिन देखने को मिली है। महिला जवानों ने उनसे लोहा लेने की तैयारी शुरू कर दी है। रक्षा बंधन के मौके पर दुर्गा फाइटर ने पुरुष जवानों की कलाई पर राखी बांधी है। साथ ही उनकी रक्षा करने के लिए संकल्प लिया है। सुकमा एसपी सुनील शर्मा भी इस मौके पर मौजूद थे। उनकी कलाई पर भी दुर्गा फाइटर में शामिल बेटियों ने राखी बांधी है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3B4jycE

No comments:

Post a Comment

Which college is signing Trump’s compact?

New College of Florida is set to become the first university to sign the Trump HE compact, aligning with many provisions already. The colleg...