आकाश कुमार, औरंगाबाद: बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही शराबबंदी की धज्जियां उड़ने लगी हैं। शराबबंदी के बावजूद भावी उम्मीदवार अभी से ही वोटरों को शराब पिलाने के जुगाड़ में लगे हुए हैं। इसके लिए अभी से ही बाहर से शराब की बड़ी खेप मंगाकर स्टॉक कर रहे हैं। लेकिन इसी दौरान औरंगाबाद में एक हादसे से इनकी पोल खुल गई। दरअसल झारखंड से एक ट्रक निकला तो सोयाबीन के कागज लेकर, लेकिन उस पर लगे कंटेनर में शराब भरी थी। शनिवार को औरंगाबाद में कनबेहरी के पास कंटेनर पलट गया और इसमें लदे शराब के कार्टन बाहर आ गए। चुंकि ड्राइवर घायल हो गया था इसलिए वो भाग नहीं पाया, जबकि कंडक्टर मौके फरार हो गया। अब पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है कि बिहार में इस खेप को मंगावाने वाला कौन है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2WiaotC
No comments:
Post a Comment