अपने वतन में अपनों के बीच होने की खुशी क्या होती है, यह इस वीडियो को देखकर पता चलता है। मां की गोद में बैठा मासूम और उसकी बहन का लाड-दुलार वाला न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है। दरअसल अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से रेस्क्यू कराकर 168 लोगों को भारत लाया गया है। इन्हीं 168 लोगों में यह मासूम भी है। गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर जैसे ही भारतीय वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर विमान लैंड हुआ तो उसमें बैठे सभी लोगों ने राहत की सांस ली। मां की गोद में बैठे मासूम को उसकी बहन दुलार कर रही है और बच्चा भी बेहद खुश है। काबुल से हिंडन एयरबेस के लिए सीधी उड़ान में कुल 168 लोग सवार थे। सभी लोगों को RT-PCR टेस्ट से गुजरना होगा। केंद्र सरकार ने अफगानिस्तान से आने वालों को मुफ्त में कोविड वैक्सीन लगाने का फैसला किया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3sGGH1B
No comments:
Post a Comment