Sunday, August 1, 2021

कटारिया का बयान : भाजपा नहीं होती तो भगवान राम समुद्र में होते , देश नहीं बचा, तो भगवान आपको कोसेंगे

उदयपुर
एक ओर जहां उदयपुर की वल्लभनगर विधानसभा सीट पर चुनावी सरगर्मियां तेज है। वहीं राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और मेवाड़ के वरिष्ठ बीजेपी नेता गुलाबचंद कटारिया एक बार फिर अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल गुलाबचंद कटारिया उदयपुर के भटेवर के पास बाठेड़ा खुर्द में कालिका माता परिसर में बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां जनता को संबोधित करते हुए जहां कटारिया ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर बोला हमला बोला। वहीं अपने संबोधन में हिंदूत्व और राष्ट्रवाद की दुहाई भी दी।


भगवान राम समुद्र में होते
कटारिया ने कहा है कि अगर भाजपा नहीं होती तो भगवान राम आज समुद्र में होते। उन्होंने कहा कि सड़क-नालियां तो और भी बन जाएगी। देश नहीं बचा तो भगवान भी आपको कोसेंगे। कटारिया ने कहा कि अगर आपके और मेरे बाप दादा ने तलवार नहीं उठाई होती तो आज हम जनेऊ पहनने लायक नहीं रह पाते।


राष्ट्र निर्माण के लिए बीजेपी को सत्ता में लाएं
कटारिया ने कहा कि मैंने अपनी जवानी MLA की कुर्सी चाटने के लिए नहीं झोंकी है। 18 महीने जेल में बिताए हैं। लोग मुझे पागल कहते थे। मैं नहीं माना और आज यहां पहुंचा हूं। कटारिया ने कहा कि मैं राजनीति में कमाई के लिए नहीं आया हूं। देश को बचाने और राष्ट्र निर्माण करने के लिए आया हूं। इसलिए इस बार देशद्रोहियों का साथ ना दें। सिर्फ बीजेपी को सत्ता में लाएं ताकि राष्ट्र निर्माण में मजबूती मिल सके।


भींडर के कहने पर नहीं लडूंगा चुनाव
कटारिया ने रणधीर सिंह भींडर की चुनौती पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि रणधीर तो राजपरिवार से आते है, जबकि मैं तो गरीब बनिये का बेटा हूं। मास्टर की नौकरी के बाद से भाजपा का सामान्य कार्यकर्ता हूं। यदि पार्टी मुझे यहां चुनाव लड़ने के लिए टिकट दे देगी तो पूरे दमखम से चुनाव लड़ूंगा। कटारिया ने कहा कि मै भींडर के कहने मात्र से चुनाव नही लड़ सकता। यदि पार्टी चाहेगी तो वल्लभनगर से भी जीतकर दिखा देंगे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fkuomh

No comments:

Post a Comment

University of Louisiana at Lafayette announces layoff of 51 staff to reduce $25M recurring deficit

The University of Louisiana at Lafayette (UL) has cut 51 positions and vacated 19 others to reduce a $25 million structural budget deficit. ...