Monday, August 23, 2021

आधी रात को छतरपुर में सड़क पर घूमने निकला अजगर, लोगों ने बनाया वीडियो

छतरपुर
एमपी के छतरपुर जिले में देर रात एक 10 फीट के अजगर को सड़क किनारे चहलकदमी करते हुए देखा गया है। आधी रात को सड़क किनारे विशालकाल अजगर को देखकर लोग हैरान रह गए। रात होने की वजह से सड़कें सुनसान थी, इसलिए अजगर भी बेफिक्र होकर घूम रहा था। इस दौरान किसी नजर पड़ गई है, जिन्होंने इसका वीडियो बना लिया है।

104 साल की उम्र में स्वतंत्रता सेनानी बिरदी चंद गोठी का निधन, राजकीय सम्मान के साथ बैतूल में अंतिम संस्कार

विशालकाय अजगर की लंबाई लगभग 10 फीट के करीब है। यह वीडियो शहर के पॉश इलाके सागर रोड का है। सड़क से देर रात गुजर रहे कुछ राहगीरों ने इसका वीडियो बना लिया है। वीडियो में साफ देख सकते हैं कि अजगर आराम से सड़क पर घूम रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आसपास के जंगलों से निकलकर अजगर यहां घुस गया होगा। यह अजगर पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह बुंदेला के घर के आसपास टहल रहा था।

अब सपने में भी बाढ़, रात को उठकर देखने जाते नदी... आफत के बाद गांव का हाल देख छलनी हो जाएगा सीना

हालांकि अजगर से नुकसान की कोई खबर नहीं है। अजगर को फिर से उस इलाके में देखा भी नहीं गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3B3Gt7U

1 comment:

University of Arizona becomes 6th out of 9 to reject Trump-era research compact

The University of Arizona has become the sixth of nine invited institutions to reject the Trump administration’s “Compact for Academic Excel...