अर्जुन अरविंद
कोटा। भारत सरकार ने कहा है कि अफगानिस्तान के अंदर जो भी भारतीय लोग हमारे हैं, उन सबको हम भारत लेकर आएंगे। यह संकल्प भारत सरकार का है। आशा है कि भारत सरकार ये संकल्प पूरा करेगी। यह बात रविवार को रक्षाबंधन के पर्व पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एनबीटी के सवाल पर कही। आपको बता दें कि बिरला चार दिवसीय प्रवास पर अपने गृहनगर कोटा में है। रक्षाबंधन पर्व पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहल करते हुए कोरोना पीड़ित बहनों से रक्षासूत्र बंधवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण कई बहनों ने सुहाग खो दिया, तो कई अपने भाईयों को खो चुकी है। ऐसे में उन्हें हौंसला देना जरूरी है। बिरला ने माता पिता को खो चुकी बालिकाओं से से भी यहां राखी बंधवाई। उनकी ओर से यह आयोजन कोटा स्थित शक्तिनगर कैंप कार्यालय में हुआ। इसमें पूरे कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से जुड़ी कई महिलाएं व बालिकाएं पहुंची। इसके बाद स्पीकर बिरला ने उनसे राखी बंधवाई । कोरोना पीड़ित बहनों ने ढाढ़स बंधवाया। साथ ही बहनों को जीवनभर रक्षा व सुख दुख में मदद का करने का वचन भी दिया। बिरला ने यहां शहीद हेमराज मीणा की वीरांगना मधुबाला ने भी रक्षा सूत्र बंधवाया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3825J1T
No comments:
Post a Comment