Sunday, August 29, 2021

नीमच में आरोपियों के रसूख को तोड़ा गया, घरों पर चला बुलडोजर

एमपी (MP Big News Update) में आदिवासी युवक (Neemuch Case Latest Update) को तालीबानी सजा मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपियों के ऊपर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई। पुलिस ने आरोपियों के घर को जमींदोज करना शुरू कर दिया है। विभत्स घटना में लिप्त महेंद्र गुर्जर के मकान को ध्वस्त किया गया है। इसके साथ आरोपी अमरचंद के मकान को भी तोड़ा गया है। कमलनाथ ने कांग्रेस के पांच विधायकों की टीम जांच के लिए बनाई है।

उज्जैन में कबाड़ वाले से जबरन लगवाए जय श्रीराम के नारे, चार लोगों पर केस दर्ज

दरअसल, नीमच में आदिवासी युवक की बर्बरतापूर्वक पिटाई को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है। वीडियो सामने आने के बाद से ही शिवराज सरकार निशाने पर है। आरोपियों के खिलाफ अब पुलिस ने कार्रवाई तेज की है। घटना में शामिल आठ आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है। अब उनके रसूख को तोड़ा जा रहा है। प्रशासन ने सिंगोली के पास स्थित गांव में महेंद्र गुर्जर के घर को तोड़ दिया है। दूसरे आरोपियों के घर भी तोड़े जाएंगे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3znaE9w

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...