Tuesday, August 31, 2021

KBC -13 में जाकर बुरे फंस गए देशबंधु पांडे , रेलवे ने थमाई चार्जशीट, तीन साल का इंक्रीमेंट भी रोका

अर्जुन अरविंद
कोटा।
कौन बनेगा करोड़पति यानी (केबीसी ) में जाने की खुशी बयान करने वाले इन शख्स का नाम देशबंधु पांडे है। देशबंधु पांडे रेलवे में अफसर है और कोटा रेल मंडल के स्थानीय खरीद अनुभाग के कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत है। वहीं हाल की केबीसी सीजन -13 के एक कंटेस्टेंट के तौर पर भी नजर आए थे और उन्होंने हॉटसीट पर बैठकर ₹3,20,000 की धनराशि भी जीती थी । लेकिन अब पता चला है कि केबीसी कांटेस्ट बनना उन्हें बहुत महंगा पड़ गया है। दरअसल पांडे के लिए माहौल ऐसा बना कि, केबीसी में जाने के दौरान रेल प्रशासन ने उन्हें कड़ी सजा दे दी । दरअसल रेलवे प्रशासन ने उन्हें चार्जशीट थमा दी। इतना ही नहीं पांडे की 3 साल के लिए वेतन वृद्धि पर भी रोक लगा दी। दरअसल अपनी शादी की 25 वीं सालगिरह पर महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने की खुशी रखने वाले देशबंधु पांडे ने यह सपने में भी नहीं सोचा था कि इस तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।


रेलवे ने उनके कृत्य को माना लापरवाही
मिली जानकारी के अनुसार केबीसी में भाग लेने के लिए पांडे 9 से 13 अगस्त तक मुंबई में रहे थे। इसके लिए पांडे ने अधिकारियों को अवकाश की सूचना दी थी। लेकिन अधिकारियों की ओर से पांडे के आवेदन पर कोई विचार नहीं किया। लिहाजा इसके बाद पांडे बिना छुट्टी के ही केबीसी शूटिंग के लिए मुंबई चले गए।लेकिन रेलवे ने उनके इस कृत्य को लापरवाही के तौर पर लिया और विभागीय कार्रवाई कर दी।

कर्मचारी संगठनों में इस तरह की कार्रवाई का विरोध
फिलहाल चार्ट शीट को लेकर पांडे अब तनाव में हैं कि वह रेलवे प्रशासन के खिलाफ कुछ भी बोलने को कैमरे के सामने तैयार नहीं है। हालांकि पांडे ने उन्हें मिली चार्ट शीट का जवाब रेलवे प्रशासन को दिया है। इधर, रेलवे प्रशासन के द्वारा इस तरह की कार्रवाई पर कर्मचारी संगठनों ने विरोध जताया है। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल सचिव खालिद कहा है कि देशबंधु पांडे के साथ रेल प्रशासन ने ठीक नहीं किया है। पांडे के लिए मजदूर संघ न्याय की लड़ाई लड़ेगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3jtgxML

No comments:

Post a Comment

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...