पटना
जन्माष्टमी के मौके पर आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने पटना स्थित अपने आवास पर खास आयोजन किया। जिसमें भजन संध्या के साथ-साथ उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की। यही नहीं तेज प्रताप ने वीडियो कॉल के जरिए पिता लालू यादव को भी इस आयोजन में शामिल किया। उन्हें ऑनलाइन ही पूरे कार्यक्रम को दिखाया।
हाल ही में अपने बगावती तेवर की वजह से लगातार सुर्खियों में बने तेज प्रताप यादव जन्माष्टमी पर बेहद सुकून में नजर आए। उन्होंने पीले रंग का कुर्ता पहन रखा था। उन्होंने बांके बिहारी को दूध से स्नान कराया। फिर उन्हें अच्छे से तैयार किया और फिर पूजा की। पूजा के दौरान तेज प्रताप अपने पिता लालू यादव को नहीं भूले, उन्हें वीडियो कॉल के जरिए पूरे आयोजन को दिखाते नजर आए।
(वीडियो साभार तेज प्रताप यादव के फेसबुक वॉल से)
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3BtawG2
No comments:
Post a Comment