दिल्ली में अफगान शरणार्थी UNHCR दफ्तर के बाहर रात में भी डटे रहे। अफगान शरणार्थियों ने UNHCR दफ्तर के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इनकी मांग दूसरे देशों में रहने के लिए इमिग्रेशन लेटर जारी करने की है। इसके साथ ही ये लोग रिफ्यूजी स्टेटस/कार्ड की भी मांग कर रहे हैं। सोमवार सुबह शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन रात तक जारी रहा।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3j8tyLM
No comments:
Post a Comment