मुंबई के गोरेगांव इलाके से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यहां घर के बाहर बैठी महिला पर घात लगाए बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया। महिला ने फुर्ती दिखाते हुए तेंदुए को छड़ी से मारकर खदेड़ा और अपनी जान बचाई। हालांकि हल्की चोट आने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि एक बुजुर्ग महिला घर के बाहर खुली जगह में बैठ रही है। पीछे झाड़ियों में छिपे तेंदुआ काफी देर से घात लगाए है। थोड़ी देर बाद वह महिला की तरफ बढ़ता है और धावा बोल देता है। लेकिन महिला ने डटकर तेंदुए का सामना किया और उसे वहां से भगा दिया।
इस दौरान महिला सिर के बल गिर गई थी जिसकी वजह से उन्हें हल्की चोट भी आई। सोशल मीडिया पर महिला की हिम्मत की दाद देने के साथ ही जंगली जानवरों के नैचुरल हैबिटेट कम करने पर गुस्सा जाहिर कर रह हैं। इनका कहना है कि आबादी बसाने के लिए जंगल काटे जा रहे हैं और इंसानों ने जानवरों के प्राकृतिक आवास पर कब्जा कर लिया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3EX7a0C
No comments:
Post a Comment