नागेंद्र नारायण, बगहा: पश्चिम चंपारण के बगहा में एक सनकी साधु का खौफ पसरा हुआ है। इस साधु ने गांव में 9 लोगों को मौत के घाट उतारने की धमकी दी है। आरोप है कि 23 सितंबर को इसने दो बेटियों के सामने मां से दुष्कर्म की कोशिश की और रोकने पर महिला का गला काट कर उसे मार डाला। चौतरवा थाना के लक्ष्मीपुर गांव में हैवान साधु मोती लाल यादव के दहशत से ग्रामीण पूरी रात सो नहीं पा रहे हैं। मोती लाल यादव पूरे दिन गन्ने के खेत में छिपा रहता है। लेकिन जैसे ही शाम होती है वह गांव की तरफ आ जाता है। इसे लेकर ग्रामीणों में काफी दहशत है। लाठी, डंडे व भला के सहारे पूरी रात ग्रामीण रातजगा कर पहरा दे रहे हैं। पड़ोस के गांव के लोगों से सनकी साधु ने संदेश तक भिजवाया है। उसे अगल-बगल के जो भी गांव वाले दिख रहे हैं, वो उनसे चिल्ला चिल्ला के कह रहा है कि 9 लोगों की हत्या और करनी है। इसकी खबर नजदीकी थाने को भी दी गई है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3D3hfrf
No comments:
Post a Comment