गोपालगंज: जिले में बेखौफ अपराधियों ने देर रात किराना व्यवसाई को गोली मार दी। गोली मारने के बाद लुटेरे काउंटर में रखे 15 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। लूटपाट की यह वारदात कुचायकोट के सासामुसा एनएच 27 पर बजरंग टॉकीज के पास की है। मृतक किराना व्यवसाई का नाम हरेराम सिंह है। वे कुचायकोट के बाबू सिरिसिया गांव के रहने वाले थे। मृतक के बेटे निशु कुमार ने बताया कि कल बुधवार की देर रात वे अपना किराना का दुकान बंद करने की तैयारी में थे। इसी दौरान कुचायकोट की तरफ से दो बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे। अपराधियों ने दुकान के आगे बाइक खड़ी की और काउंटर पर हिसाब कर रहे हरेराम सिंह को गोली मार दी। इसके बाद वो बेटे निशु का हाथ पकड़ कर अपने साथ अंदर ले गए। उससे पैसे के बारे में पूछताछ की। फिर काउंटर में रखे काउंटर में रखे 15 हजार लेकर फरार हो गए। एसपी आनंद कुमार ने कहा है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। घटनास्थल के आसपास के दुकानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने की कोशिश की जा रही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/39O6pZF
No comments:
Post a Comment