Tuesday, September 28, 2021

दिल्ली के स्कूलों के लिए 'देशभक्ति पाठ्यक्रम' लॉन्च, केजरीवाल ने बताया- देशभक्ति पढ़ाना क्यों जरूरी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के महत्त्वाकांक्षी ‘देशभक्ति पाठ्यक्रम’ (Deshbhakti Curriculum) की मंगलवार को शुरूआत करते हुए कहा कि दिल्ली का हर बच्चा सच्चे अर्थों में देशभक्त होगा। क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती पर छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल लोग केवल तिरंगा फहराने या राष्ट्रगान गाते वक्त ही देशभक्ति महसूस करते हैं।

केजरीवाल ने कहा कि सभी तरह के पेशेवर सामने आ रहे हैं 'देशभक्त पेशेवर' विकसित नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि हम व्यवसायों को बढ़ावा नहीं देंगे। हम सभी प्रकार की शिक्षा का समर्थन करना जारी रखेंगे लेकिन हम उनमें देशभक्ति के मूल्यों को जोड़ेंगे। हम 'देशभक्त' डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, अभिनेता, गायक, कलाकार, पत्रकार आदि विकसित करेंगे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3igp5Ww

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...